टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

वॉट्सएप और ई-मेल से आवेदन कर बनवा सकेंगे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने नागरिक सेवा केंद्रों को बंद कर दिया है। नागरिक अब जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ईमेल और वॉट्सएप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए नागरिकों को सभी जरूरी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे और शुल्क पेटीएम एवं ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी ने शनिवार को बताया कि हम राष्ट्रीय आपातकाल के प्रति संवेदनशील हैं और नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। यह उन आवश्यक सेवाओं में से एक है जिसके लिए नागरिकों को क्षेत्रीय कार्यालयों में स्थित नागरिक सेवा केंद्रों में जाना पड़ता है।

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र के पंजीकरण के लिए अब ऑनलाइन के अतिरिक्त वॉट्सएप से भी आवेदन किया जा सकता है। शुल्क का भुगतान पेटीएम और ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button