स्पोर्ट्स

बर्थडे विशेष : सचिन के इस कारनामे के आगे पाक गेंदबाज भी हुए थे पस्त

स्पोर्ट्स डेस्क : केवल 16 वर्ष की आयु में भारत की तरफ से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने 24 वर्ष के इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम कई रिकॉर्ड किए है. उन्होंने क्रिकेट के अपने बेहतरीन सफर में कई ऐसे कीर्तिमान हासिल किये है कि उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा मिला.

पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर आज 48 साल के हो गये है. सचिन का जन्म आज ही के दिन यानी 24 अप्रैल को 1973 में मुंबई में हुआ था. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन हैं. उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी हैं. उन्होंने वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाये.

15 नवम्बर 1989 को सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. कराची में हुए इस मैच में सचिन ने पहली पारी में 15 रन बनाये थे. उन्हें वकार यूनिस ने आउट किया.

विशेष बात ये है कि वकार ने भी उसी मैच में डेब्यू किया था. पहले मैच में 15 रन बनाने वाले सचिन ने उसी सीरीज के सियालकोट टेस्ट में कुछ ऐसा कर दिया कि जिसके बाद दिग्गज प्लेयर्स ने सचिन को लंबी रेस का घोड़ा बता दिया था.

सियालकोट में हुए अंतिम टेस्ट में जब सचिन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वकार यूनिस की गेंद जाकर सचिन के नाक पर लगी. उनका चेहरा लहूलुहान हो गया.

वो गिरे मेडिकल स्टॉफ मैदान की दौड़ा पर उन्होंने मदद से मना कर दिया. सचिन की ऐसी स्थिति देखकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम सोच रहे थे कि शायद इतना घायल होने के बाद सचिन क्रीज छोड़कर चले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सचिन ने पट्टी बांधी और अगले ओवर में वकार यूनुस की गेंद पर दो बेहतरीन चौके मारे. उस मैच में उन्होंने 57 रन की शानदार पारी खेली. यहीं से शुरू हुआ 16 वर्ष के प्लेयर का वो सफर जो आगे जाकर क्रिकेट की दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बने.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24 वर्ष तक इंटरनेशनल क्रिकेट को इतने शानदार तरीके से जिया कि क्रिकेट इतिहास का वो हर एक लम्हा अमर हो गया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button