दुनिया में सबसे तेज गेंदबाजों का जब भी जिक्र होगा तो दो नाम जरूर लिए जाएंगे एक हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और दूसरे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली। बिंगा ने नाम से मशहूर ब्रेट ली का जन्म 8 नवंबर 1976 को हुआ था। ब्रेट ली अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। ली ने 12 जुलाई 2012 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वो एक बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। ली फिलहाल कमेंट्री भी करते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ सौरव गांगुली से लेकर महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को ली अपनी गेंदबाजी से परेशान कर चुके हैं। ब्रेट ली ने अपने बाउंसर से तेंदुलकर को परेशान किया है तो उन्होंने अपने कवर ड्राइव से ली को शानदार जवाब भी दिया है। ब्रेट ली की एक खतरनाक गेंद हर भारतीय फैन को याद होगी, जब उन्होंने राहुल द्रविड़ के कान से खून निकाल दिया था।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2004 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का मैच खेला जा रहा था। पहली पारी में भारत ने 705 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलियाई पारी 474 रनों पर सिमट गई थी। बड़ी बढ़त के साथ खेलने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 211 रन बना लिए थे। द्रविड़ 91 रन बनाकर खेल रहे थे जब ली की बाउंसर उनके कान पर जा लगी। हेलमेट के ऊपर से गेंद कान पर लगी और द्रविड़ के कान से खून निकलने लगा।