राज्यस्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के बाद संन्यास लेंगे बी जे वाटलिंग

स्पोर्ट्स डेस्क : शुक्रवार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज होने जा रहा है. इसी बीच न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके वो अपने बेहतरीन इंटरनेशनल करियर से विदा लेंगे. वाटलिंग का ये 75वां और अंतिम टेस्ट होगा.

कमर की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट से बाहर रहे वाटलिंग इस अहम मैच के लिए टीम में लौटे है. उन्होंने स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड से बोला कि, मुझे मैच का इंतजार है. ये रोचक होगा और मैं बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करूंगा.

वाटलिंग ने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने बोला कि वो खुशकिस्मत हैं कि इतने लंबे करियर में फिटनेस समस्यायें आड़े नहीं आई. एक क्रिकेटर को छोटी मोटी चोट तो लगती रहती है. कुछ अवसरों पर कमर के दर्द ने परेशान किया लेकिन टाइम के साथ इन चोटों से निपटना सीख जाते हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि बड़ी चोट नहीं लगी.

उन्होंने बोला कि, न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए मैंने अपने टाइम का पूरा लुत्फ उठाया. ये यादगार सफर रहा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बारे में उन्होंने बोला कि इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराना खास था.

Related Articles

Back to top button