टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

‘BJP ने आंदोलन रोकने के लिए मुझे 1200 करोड़ का ऑफर दिया’

hardik-patel-patidar-56be9b4ae913a_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि भाजपा ने उन्हें आंदोलन खत्म करने के लिए 1200 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।

पीटीआई के मुताबिक हार्दिक ने रुपयों के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय युवा ईकाई में एक बड़े पद का भी न्यौता दिया गया। हार्दिक ने सूरत के लाजपोर जेल से इस बाबत अपने पिता को एक खत लिखा जिसमें उन्होंने इस घटना का जिक्र किया।

अपने पिता भरत पटेल को लिखे खत में हार्दिक पटेल ने लिखा कि तीन-चार दिन पहले उसके पास दो व्यक्ति आए थे जो गुजरात सरकार से जुड़े होने का दावा कर रहे थे। उन्होंने ही हार्दिक के सामने यह प्रस्ताव रखा था। इस चिट्ठी की प्रतिलिपियां शुक्रवार को जारी की गई थी।

 
 चिट्ठी के मुताबिक उन दो व्यक्तियों में से एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी था जो पाटीदार आंदोलन के दौरान किए गए पुलिस कार्रवाई का जिम्मेदार था। हार्दिक ने अपने पिता से कहा कि इस पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। हार्दिक के इस दावे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, उनके इस दावे को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।

हार्दिक ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को लिखी दो चिट्ठियों में पहले ही साफ कर चुके है कि किसी भी कीमत पर आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि पाटीदार आंदोलन के दौरान पिछले साल गुजरात के कई हिस्सों में भारी हंगामा हुआ था। इस दौरान कई इलाकों में तोड़ फोड़ भी हुई थी।

हार्दिक पटेल फिलहाल राष्ट्रद्रोह के मुकदमे में सूरत की जेल में बंद हैं। उनके ऊपर धारा 121 (ए) और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने और आपराधिक षड़यंत्र रचने का आरोप है।

Related Articles

Back to top button