उत्तर प्रदेश
BJP की बाइक रैली में कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ाईं नियमों की धज्जियां
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुट गई है. मोदी और योगी सरकार की नीतियों के प्रचार करने और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश में ‘कमल संदेश बाइक रैली’ निकाली गई. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. रैली में शामिल ज्यादातर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए.
बीजेपी सरकार के कई मंत्री भी बाइकों में सवार होकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रैली में शामिल हुए. हालांकि ये मंत्री बाइक चलाने के दौरान हेलमेट लगाए रहे, लेकिन उनके साथ चल रहे बीजेपी कार्यकर्ता बिना हेलमेट के दिखे. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर कमल संदेश बाइक रैली को रवाना किया.