राजनीति

BJP के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कवायद शुरू, सोनिया ने लालू को किया कॉल

पटना : बिहार में चल रही राजनीतिक गतिविधियों और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार के चयन के लिए विपक्षी एकजुटता की पहल शुरू कर दी है. उनके इस अभियान को बुधवार को तब और ताकत मिल गई जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद उन्हें फोन कर इस मुद्दे पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…

BJP के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कवायद शुरू, सोनिया ने लालू को किया कॉल

राजद सूत्र के अनुसार बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कवायद शुरू हो गई है. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू प्रसाद से फोन कर बातचीत की. बताया जा रहा है कि सोनिया की पर सलाह  पर लालू प्रसाद ने मायावती को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार पर उनका विचार जाना और इन दिनों भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं पर किए जा रहे राजनीतिक हमले पर भी बात हुई.

ये भी पढ़ें: योगी बोले यूपी में कानून व्यवस्था ज्यादा ख़राब नहीं

बताया जा रहा है कि बिहार की राजनीति के साथ ही देश की राजनीति में भी बड़े बदलाव के जो संकेत मिल रहे है इसकी धुरी बनने का श्रेय लालू प्रसाद यादव को माना जाने लगा है.उल्लेखनीय है कि लालू ने 27अगस्त को पटना के गांधी मैदान में महा रैली आयोजित की है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ,बसपा सुप्रीमो मायावती , ममता बनर्जी ,डीएमके आदि सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है.लालू प्रसाद ने कहा था कि जब धर्मनिरपेक्ष शक्तियां साथ आती हैं तो भाजपा विरोधी मोर्चे पर चर्चा होती ही है.

खबर यह भी है कि दलित समीकरण को भी साधने की तैयारी के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती को राजद कोटे से राज्यसभा में भेजा जा सकता है. विपक्ष एकजुट होने का आह्वान कर रहा है.जल्द ही महागठबंधन पर बात बन सकती है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी लालू औपचारिक रूप से जल्द ही बात कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button