BJP के महासचिव बोले: हमारा जो कुछ भी पाक के कब्जे में है, हम तक आ जाएगा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने कोच्चि में रविवार को कहा कि कश्मीर के लोगों के साथ जुड़ना प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है, क्योंकि करीब छह दशक तक उनके मन में अलगाववादी विचार भरे गए थे। उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कि पूरा कश्मीर भारत का है। उन्होंने कहा, जो कुछ भी हमारे पड़ोसी (पाकिस्तान) के कब्जे में है वह हमारा है, लेकिन वह हम तक आ जाएगा। राम माधव यहां ‘नया भारत, नया कश्मीर’ विषय पर एक कार्यक्रम में बोल रहे रहे थे, जिसका आयोजन पार्टी की एर्नाकुलम जिला समिति ने किया था।
माधव ने कहा कि कश्मीर के लोगों से जुड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है क्योंकि वे एक ऐसे समाज में रहे हैं जिनके मन में पिछले 50-60 सालों में अलगाववादी विचार भरे गए। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें कश्मीर को पाकिस्तान के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।
राम माधव ने कहा जिन्ना ने दो राष्ट्र के सिद्धांत का प्रचार किया था, इसके परिणामस्वरूप देश का विभाजन हुआ। शेख अब्दुल्ला ने तीन राष्ट्र सिद्धांत, भारत, पाकिस्तान और कश्मीर का प्रचार किया। आज मोदी जी और अमित शाह जी को धन्यवाद देतें हैं कि उन्होंने इस तीन राष्ट्र सिद्धांत को समाप्त कर दिया है।
उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन पर निशाना साधते हुए कहा कि, विजयन राजनीतिक फायदे के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रहे हैं।