टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

BJP के सड़क परिवहन मंत्री गडकरी का नया टारगेट, इस साल बनाएंगे 12 हजार KM. हाइवे

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक बार फिर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाला. अक्सर बड़े टारगेट सेट करने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने लिए एक और नया लक्ष्य रखा है. मंत्रालय संभालते ही उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में वह करीब 12,000 किमी. राष्ट्रीय मार्ग बनाएंगे.

गडकरी का लक्ष्य है कि उनका मंत्रालय एक दिन में 40 किमी. सड़क का निर्माण करे. उनके अनुसार अभी तक उन्होंने 30 किमी. से अधिक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, लेकिन अगला टारगेट 40 किमी. प्रति दिन का है.

आपको बता दें कि नितिन गडकरी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी इसी मंत्रालय के इंचार्ज थे, इसके अलावा इस बार उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी मिला है. उन्होंने कहा है कि उनका लक्ष्य इस बार देश में अधिक से अधिक रोज़गार पैदा करना होगा.

गडकरी को सप्रंग सरकार के दौर में सुस्त पड़ी सड़क परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने और राजमार्ग विकास के काम को तेजी से पटरी पर लाने का श्रेय दिया जाता है. जहां सड़क निर्माण की गति जारी है, उन्हें अब और अधिक रोजगार और निजी निवेश बढ़ाने के लिए निर्माण के पैमाने को और बढ़ाना होगा.

पिछले कार्यकाल में, गडकरी को अभिनव हाइब्रिड एन्यूइटी मॉडल (एचएएम) पर नई परियोजनाओं को बढ़ावा देने और कई मोर्चे पर काम करने वाला एक स्टार परफॉर्मर माना .

इस कार्यकाल के लिए नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट माना है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से राजस्थान, हरियाणा और गाज़ियाबाद जैसे इलाकों में समृद्धि आएगी.

1300 किमी. के इस एक्सप्रेसवे पर करीब 2000 पेट्रोल पंप लगेंगे, जिससे पेट्रोलियम सेक्टर में बूस्ट और रोजगार मिलने की भी संभावनाएं हैं. गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार अपने मेनिफेस्टो में अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने, 60 हजार किमी. नेशनल हाइवे बनाने का लक्ष्य तय किया है.

Related Articles

Back to top button