BJP को रोकने के लिए ममता का बड़ा दाव, अब सोनिया से मांगी मदद
नई दिल्ली । तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में जुटीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। बुधवार शाम को हुई इस मुलाकात में दोनों महिला नेताओं के बीच 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। सोनिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जब भी आती हूं तो सोनिया से मुलाकात करती हूं। सोनिया और मेरे बीच रिश्ता अच्छा है। तीसरे मोर्चे में ममता चाहती हैं कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस उनका साथ दे।
इससे पहले भाजपा के खिलाफ सियासी मंच खड़ा करने की कोशिशों में जुटी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भाजपा पर लगातार हमलावर रहे बागी नेताओं यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला। दिल्ली प्रवास के तीसरे दिन ममता ने इन तीनों नेताओं के साथ बैठक कर भावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान बेहद मुखर शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात को पार्टी विरोधी गतिविधि मानने से इंकार कर दिया।