टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

BJP नेता ने दी आत्महत्या की धमकी, पीएम की रैली से जुड़ा है मामला

modi_landscape_1457788410एजेन्सी/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में हुई लखनऊ रैली में सीकरी से कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए ट्रेन की 19 बोगी बुक कराने वाले भाजपा नेता विनोद सामरिया ने रेलवे का नोटिस मिलने के बाद आत्महत्या की धमकी दी है। 

उनका आरोप है कि पार्टी की ओर से अब तक शेष किराया जमा न करने के चलते रेलवे उन्हें लगातार नोटिस भेज रहा है। जानकारी देने के बाद भी पार्टी के नेता और मंत्री सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

तत्कालीन भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद सामरिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान प्रधानमंत्री की लखनऊ रैली के लिए उनके लेटरपैड पर ट्रेन बुक कराई गईं थी। ट्रेन का किराया 18 लाख 39 हजार 560 रुपये था।अंतिम समय में चार स्टोपेज बढ़ने से बिल की लागत 30 लाख 68 हजार 950 रुपये हो गई। इसमें 18 लाख 39 हजार 560 रुपये जमा करा दिए गए।

रेलवे अब बकाया 12 लाख 29 हजार 230 रुपयों के लिए लगातार नोटिस भेज रहा है। विनोद सामरिया ने बताया कि इसकी शिकायत रेलमंत्री, पीएमओ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और सांसद बाबूलाल से भी की लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की।

सामरिया ने कहा कि मैं अपनी सारी संपत्ति बेचकर भी इतना पैसा जमा नहीं करा सकता। यदि मुझे रेलवे से संपत्ति कुर्क किए जाने संबंधी नोटिस मिला तो आत्महत्या के लिए मजबूर होऊंगा। उनके इस फैसले से परिवारीजन खासे परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button