फीचर्डराष्ट्रीय

BJP नेता ने PM को लिखा खत, कहा शहीद उमर फैयाज के नाम पर बदलवा दें ‘बाबर रोड’ का नाम

भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर राजधानी में मौजूद बाबर रोड को शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के नाम पर करने की मांग की है। लेफ्टिनेंट फैयाज को घर से अगवा कर 9 मई को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
BJP नेता ने PM को लिखा खत, कहा शहीद उमर फैयाज के नाम पर बदलवा दें 'बाबर रोड' का नाम
अपने इस खत में तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा कि बाबर रोड का नाम शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के नाम पर करने से उनकी कहानी लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा। वो रोड हमेशा याद दिलाता रहेगा कि एक युवा ने कैसे अपनी मातृभूमि के लिए लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

बग्गा ने ये भी कहा कि हो सकता है कि मेरी इस बात को लोग RSS का एजेंडा करार दें, लेकिन ये निजी तौर पर मेरा मानना है कि बाबर एक हमलावर था जो भारत में शासन करने के लिए आया था।

बाबर रोड लुटियंस दिल्ली का हिस्सा है और जो स्थानीय निकाय के अधिकार क्षेत्र में आता है। बग्गा ने कहा कि उन्होंने नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी को भी पत्र लिखा है जो कि एनडीएमसी की सदस्य हैं। इससे पहले औरंगजेब रोड और रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम आजाद मार्ग और लोककल्याण मार्ग 2015 में किया गया था।

Related Articles

Back to top button