फीचर्डराष्ट्रीय

BJP ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता से पूछे 5 सवाल, वोट बैंक की सियासत का मढ़ा आरोप

100079-sdsdsdsdनई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मालदा में कालियाचक इलाके में हुई हिंसा मामले की जांच के लिए मालदा पहुंची बीजेपी की 3 सदस्यीय ‘जांच टीम’ को हिरासत में लेकर वापस कोलकाता भेजने के बाद पार्टी राज्य की ममता सरकार पर एक बार फिर हमला किया है।

मालदा में पिछले दिनों हुई हिंसा और पुलिस स्टेशन में आग लगाने के मामले पर सोमवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता वोट बैंक की राजनीति करती हैं और अफीम की खेती करने वालों को बचाना चाहती हैं। पार्टी ने ममता से पांच सवाल पूछे हैं और इनका जवाब मांगा है। नेताओं को रोकने से नाराज बीजेपी मालदा हिंदा की जांच के लिए गए बीजेपी नेताओं को रोके जाने से पार्टी नाराज है।

बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए उनसे 5 सवाल पूछे हैं- वो सभी सवाल इस प्रकार है।

1. हंगामे से पहले सांप्रदायिक सामग्रियां बांटी गई। इसे रोका क्यों नहीं गया?

2. ममता बनर्जी जी ने कहा कि यूपी में मालदा की घटना यूपी से आए बयान (कमलेश तिवारी का बयान) का रिऐक्शन था। लेकिन रिऐक्शन तुरंत होता है, 30 दिन बाद नहीं। यह पूर्व नियोजित ऐक्शन था।

3. ममता ने अपना बयान बदला और कहा कि यह स्थानीय बीएसएफ सैनिकों से झड़प थी। लेकिन एक लाख लोगों ने पुलिस स्टेशन क्यों जलाया?

4. NIA मालदा में जाली नोट रैकेट पकड़ने वाली थी। देश में 80 फीसदी नकली करेंसी मालदा से है। रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद चाहिए। ये सारी डिटेल्स कालीचक पुलिस स्टेशन में है। रिकॉर्ड जलाने के लिए पुलिस स्टेशन पर हमला क्यों हुआ।

5. मालदा में अफीम की खेती होती है। इसे बांग्लादेश में भेजा जाता है। इसे क्यों नहीं रोका गया?

Related Articles

Back to top button