BJP सांसद, नोटबंदी पर पहली बार पीएम मोदी के फैसले के खिलाफ बोली..

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। लोग परेशान है, कई लोगों की मौतें हो चुकी है लेकिन लंबी-लंबी कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही। विपक्ष को लगातार इस फैसले के खिलाफ है और पीएम मोदी पर हमला कर रहा है। लेाकिन अब मोदी सरकार के भीतर से ही फैसले के खिलाफ आवाज उठी है। चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरन खेर ने नोटबंदी पर विपक्ष की भाषा बोलकर पार्टी की मुसीबत बढ़ी दी है। चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव में वोटिंग के दौरान किरन खेर ने कहा कि नोटबंदी से सबको परेशानी हो रही है।
किरन खेर ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के कारोबारी परेशान हो रहे हैं
सांसद खेर ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के कारोबारी परेशान हो रहे हैं। हमें भी परेशानी हो रही है। कैश नहीं है, लोगों के हाथ में पैसे नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पीएम ने हमसे 50 दिन मांगे हैं तो हमें यह वक्त देना चाहिए। लेकिन किरण खेर मोदी के फैसले पर सवाल उठा रही हैं। जबकि उन्होंने सांसदों को नोटबंदी के पक्ष में माहौल बनाने का काम सौंपा हुआ है।
किरन खेर मोदी लहर में 2014 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं। किरन के पति अनुपम खेर पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं। किरन खेर का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी नोटबंदी के 40 दिन बाद कैश के लिए लाइन में खड़े लोगों को देशभक्त बता रहे हैं। दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली नोटबंदी को साहसी फैसला बता रहे हैं।