राजनीतिराष्ट्रीय

BJP सुप्रीमो अमित शाह ने गिनाई वाजपेयी की नाकामी

एजेन्सी/  l_atal-bihari-vajpayee-1460276152बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरे के बीच शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी भी घुसपैठ की समस्या को हल करने में नाकाम रहे थे। बता दें कि असम और पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा जोरशोर से उठा रही है।

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व वाली तत्कालीन एनडीए सरकार में बांग्लादेश के साथ लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट नहीं था। जिसकी वजह से बॉर्डर पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं हो सका। इस कारण से घुसपैठ की समस्या बरकार रही है। 

शाह ने आगे कहा कि आज बांग्लादेश के साथ हमारा समझौता है। बता दें कि पिछले साल दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष दोनों देशों के बीच लैंड बाउंड्री समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच जमीन की अदला-बदली हुई। 

Related Articles

Back to top button