रायपुर: छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल और जकांछ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा के शक्ति प्रदर्शन में प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
नामांकन से पहले शहर के सिंधु भवन में सभा को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि हमारा प्रत्याशी जन-जन तक आम आदमी तक गया हुआ है। उनके लिए कोई परिचय की जरूरत नहीं है। इस बार प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर भाजपा मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में प्रदेश सरकार ने जो काम नहीं किया है उसका प्रतिफल जनता भाजपा को देगी।
वहीं दूसरी ओर जकांछ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने भी अपना पर्चा दाखिल किया। उनके नामांकन में अमित जोगी और रेणु जोगी पहुंचे हैं। अमित जोगी ने कहा कि यह विधानसभा सीट जकांछ विधायक देवव्रत सिंह की थी। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है और निश्चित की जनता का आशीर्वाद जकांछ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी पर रहेगा। अमित जोगी ने यह भी कहा कि खैरागढ़ के साथ छल हुआ है। उसे जिला नहीं बनाया गया है, जबकि खैरागढ़ क्षेत्रफल की दृष्टि में बहुत बड़ा ब्लाक है। इसे जिला बनाना था जिसे कांग्रेस ने बनने नहीं दिया।
इससे पहले रैली की शुरूआत रायपुर नाका चौक से हुई जहां जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बाइक में सवार होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे इस नामांकन रैली में कोटा विधायक व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी सहित विधायक धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहे।