टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भाजपा ने किया गठबंधन का ऐलान, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी दलों की तैयारियां तेज हैं। एक तरफ जहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने कई छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है, तो वहीं कांग्रेस अकेले मैदान में उतरी है। इस बीच सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की।

इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी के सानिद्धय और योगी जी के द्वारा प्रदेश में कई काम किए गए हैं। नड्डा ने कहा कि गठबंधन से बहुत शानदार तरीके से काम किया है। भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी का गठबंधन यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेगा।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभावी तरीके से मोदी सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आज एजुकेशन, हेल्थकेयर के मामले में तेजी से आगे बढ़ता दिखता है। जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी चुनाव में कानून व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है। राज्य में भाजपा की सरकार के दौर में पलायन बंद हुआ। आज यूपी में आम आदमी चैन से जी सकता है।

अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद ने इस मौके पर कहा कि हम सीटों के लिए बल्कि जीत के लिए साथ आए हैं। वहीं सीट बंटवारे को लेकर पूछने पर कहा कि इस बारे में बात हो रही है और जल्दी ही इसका ऐलान किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा के साथ हम 2014 से ही लगातार तीन चुनावों में साथ रहे हैं। 2014, 2017 और 2019 में हम मजबूत ताकत के तौर पर उभरे और अच्छी सरकारों का गठन हुआ। यूपी और केंद्र की सरकारों ने डबल इंजन के साथ तेज गति से काम किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस दौरान विकास के साथ ही सामाजिक न्याय की धारणा भी प्रबल हुई है।

Related Articles

Back to top button