टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी 25 दिसंबर तक जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची, 500 नामों पर हुई चर्चा

नई दिल्‍ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा (BJP) की उम्मीदवारों के चयन को लेकर गुरुवार को चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में अलग-अलग विधानसभा से दावेदारी ठोक रहे करीब 500 नामों पर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने सभी 70 सीटों पर दो से तीन नामों पर चर्चा की है। यह नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे, जो इस पर अंतिम फैसला करेगी। उम्मीदवारों की पहली सूची अगले सप्ताह 25 दिसंबर तक जारी हो सकती है।

दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा के चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को शाम शुरू हुई। बैठक में प्रदेशध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग, महामंत्री संगठन पवन राणा और महामंत्री विष्णु मित्तल, सातों सांसद और नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहे। बैठक में हर सीट पर दो से तीन अंतिम नामों को तय करने के लिए देर शाम तक मंथन चलता रहा। इसमें पूर्व सांसदों के अलावा मौजूदा विधायकों, पूर्व व मौजूदा पार्षदों के नाम पर भी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में उन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी जो कि जिताऊ हैं, जिनके नाम पर कोई विवाद नहीं है।

ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। साथ ही जगह-जगह सभाएं कर रही है। उधर, कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की अभी तक एक भी सूची जारी नहीं हुई है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में पूर्व सांसदों को चुनाव लड़ाने और उनकी सीटों को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा पटपड़गंज विधानसभा सीट से प्रदेशध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विश्वास नगर की सीट स मौजूदा विधायक ओपी शर्मा के अलावा प्रदेश मंत्री विष्णु मित्तल का नाम भी चर्चा में है। नई दिल्ली विधानसभा से पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम भी शामिल है। पार्टी के एक नेता के अनुसार समिति प्रत्येक सीट पर दो से तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करेगी और सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार 25 दिसंबर तक भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है, जिसमें 20 उम्मीदवार के नाम शामिल होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button