उत्तराखंड

धामी सरकार का एक साल पूरा: ‘एक साल नई मिसाल’ के रूप में मना रही भाजपा

देहरादून: धामी सरकार 2।0 के कार्यकाल को आज एक साल का वक्त पूरा हो गया है। भाजपा सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल को “एक साल नई मिसाल” के रूप में मना रही है। संगठन से लेकर सरकार तक अपने एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने को लेकर पहले ही रूपरेखा तैयार कर चुकी थी। लिहाजा आज यानी गुरुवार को धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज धामी सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को लेकर विकास पुस्तिका का विमोचन करेगी। पुस्तिका में मुख्य रूप से इस साल राज्य सरकार की ओर से लिए गए तमाम बड़े फैसलों का बखान किया जाएगा। मुख्य रूप से देखें तो राज सरकार का उद्देश्य इस एक साल के कार्यकाल के दौरान जो तमाम निर्णय लिए हैं, उनको जनता के बीच ले जाना है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की ओर से न सिर्फ राजधानी देहरादून में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, बल्कि विधानसभा वार भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर कहा कि “हमें राज्य की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला है। इसके लिए संपूर्ण उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। प्रदेश के इतिहास में ये पहली बार था कि किसी सरकार को दोबारा जनता ने अपना आशीर्वाद दिया हो। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आमजन ने जो विश्वास और भरोसा हम पर जताया है, उस पर हमारी सरकार खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य को 2025 तक प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।”

सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 1 साल नई मिसाल के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, इस पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा सरकार ने पिछले 1 साल में चार धाम यात्रा को लेकर कई काम किये हैं। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा में सहूलियत के साथ आ सकें, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की। आने वाले 1 साल के अंदर नगर निकाय और लोकसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि भाजपा संगठन चुनाव के लिहाज से हर समय तैयार हैँ, केंद्र और राज्य सरकार जिस तरह से विकास की योजनाओं पर लगातार काम कर रही है, भाजपा कार्यकर्ता उन योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैँ,

Related Articles

Back to top button