पंजाबराजनीति

भाजपा का राज्य में कोई वजूद नहीं रहा : हरसिमरत कौर

बठिंडा: पंजाब में सरकार बनाने का सपना देखने वाली भाजपा को विधानसभा हलका बठिंडा से उस समय बड़ा झटका लगा लगा जब शिरोमणि अकाली दल के सदस्य पीएसी महासचिव और प्रवक्ता मोहित गुप्ता के प्रयासों से बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए, जिनको पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पार्टी में शामिल करवाया। शिअद में शामिल होने वालों में सुखवीर सिंह चौधरी अध्यक्ष साऊथ मंडल, मुनीश कांसल सेक्रेटरी जिला भाजपा, देवानंद जनरल सेक्रेटरी साऊथ साऊथ मंडल भाजपा उम्मीदवार वार्ड नं. ३८, सिंकदर सिंह, पंकज सिंह, हरविंदर सिंह, विवेक शर्मा,बब्बलू, बिट्टू आदि मुख्य तौर पर शामिल रहे। इस अवसर पर उनके साथ विक्रम लक्की संयुक्त सचिव शिरोमणि अकाली दल भी उपस्थित थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब विरोधी फैसले लेने वाली भाजपा का राज्य में कोई वजूद नहीं बचा है।

उन्होंने मोहित गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन सरकार बनने से उन सभी नेताओं को उचित सम्मान दिया जाएगा जो मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। इस मौके पर मोहित गुप्ता ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के पक्ष में लहर चल रह हैऔर सरकार बनना तैय है।  उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब में एकमात्र मजबूत पार्टी है जो राज्य के हितों की परवाह करती है। उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही आम आदमी पार्टी को पंजाब के भविष्य की कोई चिंता है। इस मौके पर पार्टी में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मिल कर काम करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button