राज्यराष्ट्रीय

क्रॉस वोटिंग को लेकर बीजेपी ने अपनी विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय अनुशासन समिति ने शनिवार को अपनी धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को 10 जून के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

उन्होंने कथित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया था। जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि कुशवाह ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर घोर अनुशासनहीनता की है। इसमें कहा गया है, “यह पता चला है कि कुशवाह ने भाजपा राज्य (राजस्थान) के अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा जारी किए गए व्हिप का उल्लंघन किया है।”

केंद्रीय अनुशासन समिति ने उनसे 7 दिन में जवाब मांगा है और चेताया है कि क्यों न उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए। उन्हें 19 जून तक जवाब देने को कहा गया है। कुशवाह को शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों और दायित्वों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने शोभारानी कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा, “राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय अनुशासन समिति प्रथम दृष्टया इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि आपने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करके घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। यह भाजपा के संविधान व नियमों का भी उल्लंघन है।”

बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के लिए क्रॉस वोट किया, जो 41 वोट हासिल करने में कामयाब रहे और चुनाव जीतने के लिए उन्हें इसी सटीक संख्या की आवश्यकता थी।

Related Articles

Back to top button