राजस्थानराज्य

भाजपा किसान मोर्चा का भरतपुर कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल 16 मार्च को, बांटे पीले चावल

डीग : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा 16 मार्च को भरतपुर कलेक्ट्रेट का घेराव घेराव करेगी। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला संयोजक प्रताप सिंह मेहरावर ने भरतपुर कलेक्ट्रेट के घेराव हल्ला बोल कार्यक्रम के निमंत्रण हेतु डीग क्षेत्र के गांव बहज, बरौली ,अऊ, मांडेरा व डीग कस्बे में पीले चावल बांटे। प्रताप सिंह महरावर ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। 2018 के चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था वह पूरा नहीं किया है।

बेरोजगार युवाओं के लिए कोई नौकरी की व्यवस्था नहीं की गई है। रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। किसानों के खेतों को गाय खा रही हैं कोई गौशाला के निर्माण नहीं कराए गए हैं। सड़कें टूटी पड़ी हैं और सिंचाई व पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बिजली समय पर नहीं आ रही है जिससे आमजन परेशान है। इसलिए अब जनमानस को परेशान होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ रहा है। अगले निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की जाती है ताकि राजस्थान की राज्य सरकार और केंद्र की सरकार दोनों भारतीय जनता पार्टी की होंगी तो डबल इंजन की सरकार से क्षेत्र का विकास हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button