राज्यराष्ट्रीय

बीजेपी नेता किरीट सोमैया का बड़ा दावा, बोले-केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही आदित्य ठाकरे के खिलाफ शुरू करेंगी जांच

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम (Maharashtra Politics) थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब भाजपा नेता किरीट सोमैया (BJP Leader Kirit Somaiya) ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के खिलाफ कथित धनशोधन की जांच शुरू करेंगी।

पूर्व सांसद सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र हैं। इन सब के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज एक रैली को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वह रैली में भाजपा-मनसे पर निशाना साधेंगे, क्योंकि ये दोनों दल हिन्दुत्व, हनुमान चालीसा और मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर उन्हें किनारे करने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय सहित केंद्रीय एजेंसियां राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के कुछ नेताओं के खिलाफ मामलों की जांच कर रही हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button