खुलासा: चुनावी रंजिश में की गई थी भाजपा नेता की हत्या, दो गिरफ्तार
बागपत (एजेंसी): एसपी अभिषेक सिंह ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोकर की हत्या का खुलासा कर दिया। उन्होने बताया कि संजय खोकर की हत्या चुनावी रंजिश व आपसी झगड़े का बदला लेने के लिए की गई थी। हत्या के लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अभी भी फरार हैं।
बागपत पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का सोमवार को खुलासा कर दिया। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने सोमवार दोपहर बाद खुलासा करते हुए बताया है कि हमारी पुलिस टीम ने हत्या में लिप्त आरोपी संजीव खोखर पुत्र सोहन पाल निवासी मोहल्ला पट्टी धनधान कस्बा छपरोली व श्रवण खोखर पुत्र रणधोल निवासी बड़ौत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर के समर्थन की वजह से उनके परिवार से चेयरमैन पद छिन गया था संजय खोखर चेयरमैन पद में बाधा बन रहे थे।
साथ ही चार वर्ष पूर्व संजय खोखर के जिलाध्यक्ष रहने के दौरान संजय खोखर के खानदानी सतीश मास्टर से संजीव खोखर का झगड़ा हुआ था जिसमें संजीव खोखर को जेल में बंद करा दिया गया था। तभी से यह अपमानित महसूस कर रहा था। इसी के चलते योजना बनाकर संजय खोखर की हत्या की गई। संजीव खोखर, श्रवण खोखर, सागर बालियान, सागर गोस्वामी व साहिल सलमानी ने मिलकर योजना बनाई और योजना के तहत सागर बालियान, सागर गोस्वामी व श्रवण ने गोलियां बरसा कर संजय खोखर की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मामले में फरार आरोपी सागर बालियान सागर गोस्वामी व साहिल सलमानी पर 25 ,25 हजार का का इनाम घोषित किया है जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।