उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

भाजपा नेता व ग्रामीणों ने वीर योद्धाओं का किया स्वागत


सिद्धौर: खतरनाक कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु लागू लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस व्यवस्थाओं का पालन कराने में महती भूमिका निभा रहे पुलिस प्रशासन के वीर योद्धाओं का स्वागत भाजपा नेता पवन मिश्रा व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा एवं माला पहनाकर किया गया।

कोठी थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में स्वागत अवसर पर पुलिस प्रशासन की प्रशंसनीय मशक्कत की सराहना करते हुए भाजपा नेता पवन मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी करोना की वजह से लोग जहां घरों से निकलना उचित नहीं समझ रहे हैं। वहीं ऐसे दौर में स्वयं की परवाह न कर समाज को सुरक्षित रखने के लिए दिन रात भागदौड़ कर मशक्कत कर रहे साहबानो की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। ऐसे में को रोना योद्धाओं का सम्मान एवं उत्साह वर्धन करते हुए, भाजपा नेता पवन मिश्रा ने कोठी थाना प्रभारी शैलेश यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप यादव, विजय सिंह राठौर जितेंद्र सिंह एवं सिपाही मनीष, प्रियांशु, प्रिंससिह, रागिनी दीक्षित, रश्मि ,शशि यादव आदि का स्वागत बड़े हर्ष भाव के साथ किया।

स्वागत अवसर पर भाजपा नेता श्री मिश्र ने भगवान स्वरूप चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों कि भी प्रशंसा करते हुए सिद्धौर सीएचसी के डॉक्टर उमंग, डॉक्टर हसीब, फार्मेसिस्ट अतुल दीक्षित, आदि का खुले मन से स्वागत सम्मान में पुष्प वर्षा एवं पुष्पों का हार पहनाकर उत्साहवर्धन किया तो वीर कोरोना योद्धाओं का स्वागत सम्मान करने में ग्रामीण, आशा कार्यकत्री कृष्ण चंद्र मिश्रा ,कौशल किशोर, मिश्रा ,शिव कुमार मिश्रा, राजकुमार शर्मा , मन्नू रावत, मो. सफीक, मो. इरशाद, ननकऊ शर्मा स्वामी दीन रावत कल्पना रावत ननकू यादव ज्वाला प्रसाद यादव आदि पीछे नहीं रहे और प्रशासन के लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत सत्कार किया , इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता एवं पत्रकार पवन मिश्रा द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनाए रखने का भी पूरा ध्यान रखते हुए शाहबानो का स्वागत सत्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button