राज्यहिमाचल प्रदेश

शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक, जयराम बोले-ज्यादा दिन नहीं बचेगी कांग्रेस सरकार

शिमला: नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में मंगलवार देर शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें लोकसभा और विधानसभा सभा उपचुनाव के नतीजों पर मंथन हुआ। बैठक में 2 प्रस्ताव पारित हुए जिसमें पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी गई और जगत प्रकाश नड्डा को भी मंत्री बनने पर बधाई दी गई। इसके अलावा प्रदेश की जनता का भी लोकसभा चुनाव में चारों सीट जिताने के लिए भाजपा विधायक दल ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी हिस्सा लिया।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में भाजपा ने चारों सीटें जीती हैं और विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ने 2 सीटें जीती हैं। 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को लीड मिली है। कांग्रेस सरकार चुनावों में हार के बावजूद जश्न मना रही है जो इनकी सोच का दिवालियापन दिखाती है। सीएम सरकार और अपनी कुर्सी बचाने में ही लगे हैं लेकिन ज्यादा दिन तक कुर्सी बचा नहीं पाएंगे। सीपीएस पर फैसला सरकार के लिए सुखद नहीं होगा। 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के करोड़ों के खर्च के लिए सरकार जिम्मेदार है और अगर पहले ही इस्तीफे स्वीकर हो जाते तो लोकसभा चुनाव के साथ ही हो जाते। तीनों निर्दलीय विधायकों ने सरकार की प्रताड़ना के बाद इस्तीफे देकर साहसिक कार्य किया है। सरकार ने तीनों निर्दलीय विधायकों के कारोबार बंद करने और परिवार के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया है जिससे तंग आकर निर्दलीयों ने भाजपा का दामन थामा है। टिकटों को लेकर हाईकमान जल्द फैसला लेगा।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर बैठक में मंथन होगा और 3 होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर मंथन होगा। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस सरकार प्रदेश में विकास करवाने में विफल रही है। सीएम सुक्खू एक भी विकास कार्य जनता में गिनवा नहीं पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button