भोपाल: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज कर दी है. अब कश्मीर का ‘आर्टिकल 370’ भी बीजेपी के चुनाव प्रचार का हिस्सा बनने जा रहा है. पार्टी ने कश्मीर घाटी से ‘आर्टिकल 370’ हटाने को सिंबॉलिक रूप में लेते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. बूथ लेवल तक इस कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए 370 वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है.
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में ग्राउंड जीरो पर बूथ और पन्ना लेवल के कार्यकर्ताओं को मोबिलाइज करने के लिए अलग-अलग क्लस्टर की बैठकर आयोजित की जा रही हैं. जबलपुर क्लस्टर के प्रभारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बुधवार (20 फरवरी) को ऐसी दो बैठकें ली. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसी के तहत कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार 20 फरवरी को जबलपुर पहुंचे थे.
यहां उन्होंने स्थानीय विधायक और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में जबलपुर लोकसभा क्लस्टर की अहम बैठक ली. बीजेपी संभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक में बीजेपी कोर कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे. जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी वर्तमान और पूर्व विधायक तथा पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.
बैठक के संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के लिए एक्शन मूड में आ चुकी है. इसलिए तीन-तीन लोकसभा क्षेत्र का क्लस्टर बनाया गया है. हर क्लस्टर में बीजेपी के सभी बड़े नेता जाकर संगठनात्मक तौर पर पार्टी को मजबूती देंगे. उन्होंने कहा कि जबलपुर में आयोजित बैठक के जरिए पन्ना प्रमुख बूथ प्रमुख को कैसे मजबूत किया जाए? इस पर रणनीति बनाई जाएगी. इसके साथ-साथ हर बूथ में 370 वोट से ज्यादा लेने का भी टारगेट रखा गया है.
बैठक में शामिल होने के बाद वरिष्ठ विधायक अजय बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी पार्टी में जोश और जज्बा दोनों है. बीजेपी को पूरे देश में 370 सीटें जीतना है तो मध्य प्रदेश की 29 सीट जीतना ही होगा. इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
अजय विश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केवल माहौल खड़ा करना ही लक्ष्य नहीं है, संगठन भी उतना ही तैयार होना चाहिए. यह काम कैलाश विजयवर्गी ने बंगाल में प्रभारी रहने के दौरान बखूबी किया है, जिससे पिछले चुनाव में पार्टी ने वहां से 18 सीटों पर विजय हासिल की थी.