उत्तर प्रदेशराज्य

BJP कल जारी कर सकती है पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची, मंत्री, MP व MLA के परिजनों को नहीं देगी टिकट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी करने के लिए मंथन तेज हो गया है। जिसके चलते बीजेपी कल यानी 14 अप्रैल को पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर सकती है। इस चुनाव में पार्टी वर्तमान अध्यक्ष, पार्षद की पत्नी, बहू, बेटी को टिकट दे सकती है। लेकिन बीजेपी ने मंत्री, सांसद, विधायकों के रिश्तेदारों को फिलहाल टिकट न देने का फैसला किया है।

बता दें कि, नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए तैयारियां तेज कर ली। बीजेपी भी चुनाव की तैयारियों में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावों को लेकर कई सभाएं करेंगे। सीएम के साथ पार्टी के सभी नेता भी लगेंगे और निकाय चुनाव में प्रदेश से लेकर केंद्र तक प्रचार करेंगे। प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी भी मैदान में उतरेंगे और चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।

Related Articles

Back to top button