देहरादून: उत्तराखंड के विधायक खजान दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें ‘बेमिसाल’ बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने इन दो सालों में कई ऐतिहासिक कार्य और फैसले लिए हैं।
विधायक खजान दास ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास की और बढ़ रहा है। उन्होंने धामी सरकार की कई योजनाओं को उदाहरण के रूप में उठाया, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पर्यटन क्षेत्र में कार्यक्रम।
दास ने धामी सरकार की प्रशासनिक क्षमता की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिली है। इसके साथ ही, विधायक ने धामी सरकार की सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में की गई योजनाओं की भी प्रशंसा की। उन्होंने यह भी उठाया कि कृषि क्षेत्र में किए गए नए कदमों ने किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की है।
यहां तक कि विधायक खजान दास ने धामी सरकार के पर्यटन विकास के प्रयासों की भी सराहना की, जिससे राज्य की पर्यटन उद्योग में नये आयाम स्थापित किए गए हैं। इस तरह, खजान दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो साल के कार्यकाल को उद्धारणीय बताते हुए उनके नेतृत्व में राज्य के विकास को बढ़ावा देने की सराहना की।