अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

खादी और खाकी साठगांठ के खिलाफ बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा, डीआईजी को लिखा पत्र

टॉप-10 पुलिसकर्मियों की भी लिस्ट उजागर करने की मांग

लखनऊ/बरेली, 22 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो):  बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अपराधियों से मिलीभगत करके अपराध को बढ़ावा देने वाले जिले के टॉप-10 पुलिसकर्मियों की भी लिस्ट उजागर करने की मांग उठाई है। उन्होंने डीआईजी राजेश पांडेय को भेजे गए एक पत्र में लिखा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों के नाम सबके सामने करके उन पर कार्रवाई की जाए। दरअसल इन दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जिले के टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। बीजेपी विधायक इसी क्रम में उन पुलिसवालों की भी लिस्ट बनवाना चाहते हैं जिनकी बड़े अपराधियों से सांठगाठ चल रही है और उनके चलते प्रदेश में कानून की हालत बिगड़ती ही जा रही है।

विधायक राजेश मिश्रा ने डीआईजी राजेश पांडेय को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि अक्सर पुलिस बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई कर देती है और अपराधियों से साठगांठ कर अपराध को बढ़ावा देती है। जिले के सभी थानों में तैनात उन पुलिसकर्मियों के नामों की एक सूची बनाई जानी चाहिए जो भ्रष्टाचार, खनन, तस्करी, जुआ-सट्टा, शराब व गोतस्करी समेत दूसरे गैरकानूनी काम में लिप्त हैं। इस मामले पर डीआईजी राजेश पांडेय ने बताया कि विधायक ने पत्र लिखा है कि टॉप-10 बदमाशों की तरह हर जिले के टॉप -10 कुख्यात पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाई जाए। रेंज के सभी जिलों को पत्र लिखकर ऐसी पुलिसकर्मियों की पहचान कर सूची बनवाई जाएगी। यह कदम भी बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button