भाजपा विधायक प्रकाश भारसाखले को मिली रंगदारी के लिए धमकी, मामला दर्ज
मुंबई : अमरावती जिले के भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रकाश पाटील भारसाखले व उनके परिवार को 5 करोड़ रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध दर्यापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच दर्यापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमेश अत्राम के नेतृत्व में की जा रही है।
28 फरवरी को मिला था पत्र
प्रमेश अत्राम के अनुसार प्रकाश पाटील भारसाखले व दर्यापुर नगरपरिषद की नगराध्यक्ष पत्नी व बेटे को 5 करोड़ रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भरा पत्र 28 फरवरी को मिला था। इस मामले जानकारी प्रकाश पाटील भारसाखले ने 1 मार्च को पुलिस को दी थी। इस पत्र के आधार पर मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन छानबीन सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव व बजरंग इंगले कर रहे हैं।
क्या है मामला
प्रकाश पाटील भारसाखले आकोट विधानसभा क्षेत्र में से भाजपा के टिकट पर लगातार दूसरी बार चुने गए हैं। उनकी पत्नी नलिनी भारसाखले दर्यापुर नगरपालिका की नगराध्यक्ष हैं और बेटा जिनिंग प्रेसिंग का कामकाज करता है। अज्ञात व्यक्ति ने विधायक प्रकाश पाटील को 5 करोड़ रुपये रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की जानकारी मिलते ही अमरावती में खलबली मच गई है।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— छत्तीसगढ़ के सुकमा में ट्रक में हुआ तीर बम से हमला, हेल्पर घायल
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos