भाजपा विधायक राम कदम गिरफ्तार, निकाल रहे थे आक्रोश मोर्चा
मुंबई: पालघर साधु हत्याकांड के विरोध में बुधवार को जन आक्रोश मोर्चा निकाल रहे भाजपा विधायक राम कदम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन जांच खार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
राम कदम ने कहा कि पालघर साधु हत्याकांड को 211 दिन बीत गए हैं। राज्य सरकार इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। मुंबई से सूरत जा रहे साधुओं को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था।
इस घटना से साधु-संत संतप्त हैं और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार इस मामले की जांच सिर्फ दबाने का काम कर रही है, इससे साधु -संत समाज पूरी तरह से संतप्त है।
यह भी पढ़े: मेरठ में तेज धमाके के साथ तीन मकान हुए ध्वस्त, दो की मौत
इसी वजह से उन्होंने खार से पालघर तक आक्रोश मोर्चा निकाला था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस के दबाव के आगे वे झुकने वाले नहीं है। भाजपा का जनआक्रोश मोर्चा किसी भी कीमत पर निकाला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च को पालघर के गढ़चिंचले गांव में मुंबई से सूरत जा रहे दो साधुओं व उनके वाहनचालक की भीड़ ने पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की सीआईडी जांच जारी है।
भाजपा विधायक इसी मांग को लेकर आज को जन आक्रोश मार्च निकाल रहे थे लेकिन उन्होंने इस संबंध में पुलिस की अनुमति नहीं ली थी। इसी वजह से खार पुलिस स्टेशन की टीम ने राम कदम व उनके समर्थकों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।