भाजपा सांसद कौशल किशोर भी कोरोना संक्रमित, अपोलो अस्पताल में भर्ती
लखनऊ। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है।
भाजपा सांसद व अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर की मंगलवार रात अचानक तबियत खराब हो गयी। जिसके चलते उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। देर रात करीब दो बजे अचानक उन्हें तेज बुखार व ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
वहीं सांसद ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद बताया कि शुरुआती लक्षण मालूम पड़ने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 19 अगस्त को भी अपनी जांच करायी थी। लेकिन, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस बार हुई जांच में संक्रमण पाया गया है। इसललिए उन्होंने बीते दिनों अपने सम्पर्क में आये लोगों से आइसोलेट होने तथा जांच कराने की अपील की है। इससे पहले आज ही पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।