राजस्थानराज्य

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर बीजेपी सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर बीजेपी सांसदों ने सोमवार को नई दिल्ली में संसद परिसर में प्रदर्शन किया। राजस्थान के भाजपा के सांसदों ने वरिष्ठ नेताओं के साथ महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने अपना विरोध प्रकट किया।

बीजेपी सांसदों ने यह विरोध प्रदर्शन राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराध के मुद्दे को लेकर किया है। साथ ही उन्होंने नारेबाजी भी की। उन्होंने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो रहा है।

राजस्थान से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कहा कि हमारी मांग है कि अगर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देनी चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button