राजस्थानराज्य

बीजेपी ने प्रदर्शन कर गहलोत सरकार को घेरा, कलेक्ट्रेट के अंदर की कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी

भरतपुर : बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर अब बीजेपी आक्रामक होती नजर आ रही है। गुरुवार को घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए थे। आज शुक्रवार को फिर से बीजेपी बढ़ी हुई बिजली की दरों के विरोध में कलेक्ट्रेट पर पहुंची और कलेक्ट्रेट के अंदर ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बीजेपी नेता गिरधारी तिवारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में उपखंड स्तर और डिविजनल हेडक्वार्टर पर बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है। कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने 15 बार बिजली की दरें बढ़ा दी, एक तरफ कांग्रेस राहत देने की बात करती है। 100 यूनिट फ्री करने की बात करती है, लेकिन अभी तक किसी भी उपभोक्ता को 1 भी यूनिट का लाभ नहीं मिला। उल्टे उपभोक्ता के जेब से सरचार्जे के नाम पर पैसा निकालने का काम कर रहे हैं। पूरा शहर यूडी टेक्स के नाम पर लुट रहा है। बिजली के नाम लैर लूटा जा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। इसलिए बीजेपी सड़कों पर है। बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button