टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

‘BJP-RSS अपनी जेब से नहीं दे रहे मुफ्त राशन’, BSP सुप्रीमो मायावती का मोदी सरकार पर हमला

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में शुक्रवार (19 अप्रैल) को अपनी पहली रैली में बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मायावती ने कहा कि गरीबों को मुफ्त में राशन (Free Ration) बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) अपनी जेब (Their Own Pockets) से नहीं दे रहे हैं. यह योजना देश के आम आदमी के टैक्स से चल रही है.

रीवा सीट से बसपा प्रत्याशी अभिषेक पटेल के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि ‘गरीबों को मुफ्त में दिया जा रहा राशन बीजेपी और आरएसएस अपनी जेब से नहीं दे रहे हैं. यह योजना देश के आम आदमी के टैक्स से चल रही है.’

उन्होंने जनता का आव्हान किया कि मोदी की गारंटी के छलावे में न आएं बसपा का साथ दें. मायावती ने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार आर्थिक और वैश्विक मोर्चे पर नाकाम रही है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पुरानी कांग्रेस सरकार की तरह ही काम कर रही है. दोनों ने देश का बड़ा नुकसान किया है.

बसपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. पार्टी ने अभी तक कुल 13 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने हाल ही में अपनी दूसरी लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. बीएसपी ने सागर से भगवती प्रसाद, विदिशा से केएल लडिया, देवास से राजेंद्र चोकेटिया, उज्जैन से प्रकाश चौहान, धार से घूम सिंह मंडलोई और खंडवा से मुन्ना लाल जोशी को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग हो रही है. पहले चरण की छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो गया है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सात सीट, तीसरे चरण में 7 मई को आठ सीट और चौथे चरण में 13 मई को आठ सीटों पर वोटिंग होगी.

Related Articles

Back to top button