उत्तर प्रदेशकन्नौजराज्य

कन्नौज: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत की सड़क दुर्घटना में मौत

कन्नौज: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत की सड़क दुर्घटना में मौत

कन्नौज: जनपद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को ट्रक की टक्कर से एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में दिल्ली के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और उनकी पत्नी की मौत हो गयी है।

जबकि तीन बेटे, दो भाई घायल हो गये। पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली के संगम विहार निवासी संदीप शुक्ला (45) दिल्ली में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता थे। वह कार से पत्नी अनीता शुक्ला (42), तीन बच्चे सिद्धार्थ (10),अरनव(06) आरव (06) और दो चचेरे भाई अमित कुमार,आर्यन शर्मा के साथ शादी समारोह में शामिल होने प्रतापगढ़ जा रहे थे।

रविवार को जनपद कन्नौज के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित ठठिया के गांव इनायतपुर के पास ओवरटेक के दौरान ट्रक उनकी कार को रगड़ते हुए निकल गया। इससे पर संदीप अपना नियंत्रण खो बैठे और कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। सड़क हादसे की वजह से हाइवे पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया।

यह भी पढ़े:-खेत में मिला छात्रा का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका – Dastak Times 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने संदीप और उनकी पत्नी अनीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन बच्चों और चचेरे भाईयों को इलाज किया जा रहा है।

ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि चचेरे भाई अमित ने बताया कि मृतक संदीप शुक्ला भाजपा नेता और वर्तमान में प्रदेश प्रवक्ता थे। वह सभी लोग कार से प्रतापगढ़ के अमुंही थाना क्षेत्र चिंतामणि पंडित का पूरा निवासी रिश्तेदार रजनीश कुमार के विवाह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दे दी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button