राजनीतिराष्ट्रीय

BJP ने नीतीश पर साधा निशाना,कहा- कार्रवाई से क्यों हो रहे दुखी?

केंद्रीय एजेंसिया ED-CBI इन दिनों विपक्षी दलों के नेताओं पर छापेमारी भी करने में लगी हुई है. ईडी दिल्ली में शराब घोटाले की जांच की कमान भी संभालना होगा तो CBI बिहार में. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि कई इलाके दल भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विरुद्ध रेड का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. BJP प्रवक्ता ने नीतीश को पलटूराम कहा और बोला है कि पहले तो नीतीश कुमार खुद जांच की मांग भी कर रहे है, और अब कार्रवाई होने पर उन्हें तकलीफ होने लगी है.

गौरव भाटिया ने इस बारें में बोला है कि “जितने क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जिन पर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं तो वो कभी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं…कभी इमोश्नल कार्ड खेल रहे हैं. सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं बारी बारी.” उन्होंने बोला है कि, “नीतीश कुमार जी को पलटू राम जनता इसीलिए कहती है… नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर इल्जाम हैं और इन पर कार्रवाई होना जरुरी है, लेकिन आज जब यह कार्रवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे.”

भ्रष्टाचारी को पता है कि उसने भ्रष्टाचार किया है: भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बोला है कि आज जनता की उम्मीद यह है कि कोई भी भ्रष्टाचारी हो, उसको यह अहसास हो कि कानून का डंडा कितना मजबूत है. जब भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं तो यह कभी भी उस मुद्दे पर बात नहीं करते हैं. अंदर से ये भी जानते हैं कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वक़्त वक़्त पर घोटालों की एक सीरीज में लगी हुई थी, यह 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और न जाने क्या-क्या अपराधा था! वह घोर भ्रष्टाचार का वक़्त था, लेकिन अब लोग जागरूक हो चुके है और वे चाहते हैं कि हर भ्रष्ट तत्व को सबक सिखाया जाने वाला है.”

सीबीआई ने रेड में जब्त किए 53 लाख: शराब घोटाला केस में आज ED तेलंगाना मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता से पूछताछ कर रही ही. इस मामले में मनीष सिसोदिया पहले ही एजेंसी की रिमांड पर है. वहीं बिहार में CBI ने छापेमारी में 53 लाख रुपए और कई किलोग्राम सोना जब्त किया है.

Related Articles

Back to top button