टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश करेगी भाजपा- अमित शाह के घर हुई महत्वपूर्ण बैठक

दिल्ली : पार्टी के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर कई नेताओं द्वारा ऐतराज जताने के बाद भाजपा आलाकमान ने डैमेज कंट्रोल को लेकर कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक,पार्टी नाराजगी जताने वाले कुछ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर समायोजित करने के फॉमूर्ले पर विचार कर रही है वहीं पार्टी कुछ नेताओं की मांग को स्वीकार भी कर सकती है।

भाजपा ने मंगलवार को कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, कर्नाटक चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह के अलावा अन्य कई नेता भी शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बाकी बची हुई सीटों के साथ-साथ राज्य के राजनीतिक हालात और पहली लिस्ट पर आए पार्टी नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button