राष्ट्रीय
BJP के इशारे पर नाचना पड़ रहा है, अमित शाह से हैं परेशान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/ramvilas-modi_145429.jpg)
![ramvilas-modi_145429](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/ramvilas-modi_145429-300x209.jpg)
मोदी-शाह की ही चलती है…
– उनका यह बयान इस अर्थ में लिया जा रहा है कि एनडीए की सहयोगी पार्टियां भी भाजपा हाईकमान से त्रस्त हैं और मौका मिलते ही उनके मन की बात सामने आ जाती है।
– औरंगाबाद में हुई सभा में एनडीए की कई सहयोगी पार्टियों को बुलाया गया था। लेकिन शिवसेना को नजरअंदाज कर दिया गया।
– ऐन मौके पर बात होने के बाद इनविटेशन भेजा गया। इससे परेशान शिवसेना के लोकल सांसद चंद्रकांत खैरे ने पासवान से शिकायत की।
– सुभेदारी गेस्ट हाउस में खैरे ने पासवान को बताया, “किस तरह शिवसेना को भाजपा परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें हर कार्यक्रम में नजरअंदाज किया जाता है। फिर भी हम इनका सहयोग कर रहे हैं।”
– इस पर पासवान ने कहा, “यह कार्यक्रम हमने 11-12 जनवरी को रखा गया था, लेकिन बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट कहने पर आज (रविवार को) हुआ है। हमें भी भाजपा के इशारों पर नाचना पड़ता है, क्या बोलें।”
– “केंद्र में नरेंद्र मोदी-अमित शाह की ही चलती है। उनका कहा वाक्य अंतिम होता है। अलायंस में शामिल पार्टियों की सुनी ही नहीं जा रही।”
– “यही कारण है कि दिल्ली-बिहार में एनडीए को हार का सामना करना पड़ा। फिर भी शाहगीरी थम नहीं रही। देख लेना, आने वाले दिनों में इनकी बुरी गत होने वाली है।”
– इस पर पासवान ने कहा, “यह कार्यक्रम हमने 11-12 जनवरी को रखा गया था, लेकिन बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट कहने पर आज (रविवार को) हुआ है। हमें भी भाजपा के इशारों पर नाचना पड़ता है, क्या बोलें।”
– “केंद्र में नरेंद्र मोदी-अमित शाह की ही चलती है। उनका कहा वाक्य अंतिम होता है। अलायंस में शामिल पार्टियों की सुनी ही नहीं जा रही।”
– “यही कारण है कि दिल्ली-बिहार में एनडीए को हार का सामना करना पड़ा। फिर भी शाहगीरी थम नहीं रही। देख लेना, आने वाले दिनों में इनकी बुरी गत होने वाली है।”