बाजवा ने बयान में कहा था कि देश के टुकड़े करने की बात करने वालों का साथ देकर राहुल गांधी ने देशद्रोही होने का परिचय दिया है, जो सहन योग्य नहीं है। आरोप है कि बाजवा ने मीडिया से कहा था कि जो व्यक्ति कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का सिर काटकर जेएनयू के गेट पर लगाएगा, वह उस व्यक्ति का मंदिर बनवाएंगे।
आपत्तिजनक बयान देने पर पुलिस ने ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता जगतार सिंह बाजवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने बाजवा के खिलाफ धारा 153 बी, 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेएनयू प्रकरण के बाद देशभर में चल रहे सनसनीखेज माहौल के बीच अब शिक्षण संस्थानों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में एंटी ग्रीवांस रेडरेसल सेल गठित किया गया है। विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर को सेल का चेयरमैन बनाया गया है।
सेल में विवि के प्रोफेसर भी शामिल किए गए हैं। ओएसडी डा. डीएस नेगी ने बताया कि विवि में यह सेल हर 15 दिन में छात्रों के साथ संवाद स्थापित करेगी। छात्रों की समस्याएं सुनी जाएंगी और जो भी परेशानियां होंगी, उन्हें तुरंत दूर किया जाएगा। दूसरी ओर, उत्तराखंड तकनीकी विवि भी इस संबंध में निर्देश जारी करने जा रहा है।
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. पीके गर्ग ने बताया कि 24 फरवरी को सभी संबद्ध तकनीकी संस्थानों के चेयरमैन की बैठक बुलाई गई है। बैठक में माहौल को बनाए रखने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रदेश के डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में भी इस संबंध में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।