भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र के सांसद प्रवेश वर्मा ने राजधानी के कई हिस्सों में सरकारी जमीन और सड़कों के इर्द गिर्द बने मस्जिदों की वजह से वाहनों के आवागमन में होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए दिल्ली के उप-राज्यपाल से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। एलजी को लिखे पत्र में सांसद ने पश्चिमी दिल्ली समेत दिल्ली में लगातार होने वाले मस्जिदों के निर्माण से पैदा होने वाली समस्या को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने को जरूरी बताया है।
सांसद ने इस हालात से निपटने के लिए पुलिस की देखरेख में स्थानीय निकायों, जिलाधिकारियों सहित सहित अन्य संबंधित विभागों की एक समिति गठित करने का सुझाव दिया है।
सांसद प्रवेश वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के कई हिस्सों में लगातार मस्जिदों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए इस वजह से ट्रैफिक संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए माकूल कदम उठाने की मांग की है।
वर्मा ने चिंता जताते हुए कहा है कि अगर लगातार होने वाले ऐसे निर्माण पर जल्द पाबंदी नहीं लगाई जाती है तो आने वाले कुछ दिनों में पूरी दिल्ली में यह समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है।
वर्मा ने सुझाव दिया है कि इस समस्या से निपटने के लिए एनडीएमसी, तीनों एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, बागवानी और पुलिस सहित अन्य महकमों की टीम गठित होनी चाहिए।
इसकी देखरेख की जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को सौंपी जानी चाहिए। इसके लिए सर्वे करवाने सहित इस मामले को गंभीरतापूर्वक इस मामले में कार्रवाई करने की उप राज्यपाल से मांग की है।