फीचर्डराजनीति

BJP सांसद ने दिया कांग्रेस नेताओं को लेकर विवादित बयान

जींद: हरियाणा के एक BJP सांसद ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेताओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने विकास न करने के लिए कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि, ‘विकास नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं को जूतों से मारना चाहिए.’ बता दे कि कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती मनाने के लिए गांव सिंघाना के अंबेडकर भवन में आयोजित एक समारोह में पहुंचे थे.

यह भी पढ़े: CM योगी की कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनने लगा ‘भगवा बिग्रेड’

इस दौरान समारोह में सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राज्य में कई बार कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन उसने लोगों को भिखारी बना दिया. अब भाजपा सत्ता में आई तो कांग्रेस के नेता उन पर आरोप लगा रहे है. ऐसे नेताओं को जूतों से मारना चाहिए.’

बीजेपी सांसद ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर राज्य में भाईचारे का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कई बार अपने नेताओं को विवादित बयान देने से बचने का निर्देश दे चुका है.

Related Articles

Back to top button