केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल आगे

देहरादून : उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपुचनाव में 4 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल 1853 वोट से आगे चल रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान 1853 वोट से पीछे चल रहे है। कांग्रेस के मनोज रावत 2389 वोटो से पीछे चल रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर लगातार बढ़त बना रखी है। शुरुआती बढ़त हासिल करते हुए, बीजेपी प्रत्याशी दूसरे दौर की मतगणना के अंत में कांग्रेस के मनोज रावत से 1,005 मतों से आगे थी। रुद्रप्रयाग जिले की यह विधानसभा सीट इस साल जुलाई माह में भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी।
सत्ताधारी भाजपा केदारनाथ विधानसभा सीट को किसी भी हालत में गंवाना नहीं चाहेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी केदारनाथ से खास लगाव है। केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है। इनमें से 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में यहां कुल 58.89 प्रतिशत वोट डले थे।