उत्तराखंड

केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा की आशा नौटियाल 5623 वोट से जीतीं, सीएम धामी ने दी बधाई

देहरादून: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, यहां भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल ने चुनाव में जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस के मनोज रावत और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला है। इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। भाजपा विधायक शैलारानी रावत का जुलाई में निधन हो गया था, जिसके कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। इस सीट आशा नौटियाल ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।

आशा नौटियाल की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए कहा है कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली शानदार विजय पर समस्त केदारनाथवासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा, अथक परिश्रम और जनता जनार्दन का भाजपा की नीतियों पर अपार विश्वास का प्रतीक है।

इस अभूतपूर्व सफलता के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से भाजपा प्रदेश में विकास, सुशासन और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी के प्रतिनिधित्व में हम सभी शैला दीदी के सपनों व आप सभी क्षेत्रवासियों की उम्मीदों के अनुरूप सशक्त और समृद्ध केदारनाथ विधानसभा के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह जीत विपक्ष की झूठी राजनीति और भ्रामक प्रचार के खिलाफ जनता के विवेक और सत्य की विजय भी है।

Related Articles

Back to top button