नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi capital) में फिलहाल MCD चुनाव (MCD Elections) को लेकर राजनीती तेज हो गई है इसी बीच BJP ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को एक और हमला किया है। भाजपा की दिल्ली इकाई ने उन्हें ‘लुटेरा’ बताया है। अब इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने रविवार सुबह ट्विटर पर पोस्टर जारी किया। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा के पोस्टर से छेड़छाड़ कर उसमें मनीष सिसोदिया का चेहरा लगा दिया गया है। अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल इसको लेकर अभी आम आदमी पार्टी का कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि दिल्ली सरकार को घेरते हुए बीजेपी ने उन्हें आबकारी नीति को लेकर कई बार निशाना बनाया है। इस बार भी आप नेता पर यह हमला आबकारी नीति में कथित घोटाले के संदर्भ में किया है। इसमें ‘लिकर स्कैम मोशन पिक्चर्स प्रजेंट्स’ के बाद ‘महाठग सुकेश प्रोडक्शन’ और ‘अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देशित’ भी लिखा है। जिसको लेकर इआद खड़ा हो गया है।