उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

मिशन 2024 को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू समर्थन मांगने आएंगी यूपी

नई दिल्ली : लखनऊ में आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है। मिशन 2024 को लेकर हो रही बैठक में लोकसभा चुनाव के अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू लखनऊ दौरे पर आज रहेंगी। वह शाम तीन बजे लखनऊ पहुंचेंगी। साढ़े पांच बजे से उनकी विधायकों और सांसदों के साथ मुलाकात होगी और उनसे अपने लिए समर्थन मांगेंगी। वहीं वाराणसी में ज्ञानवापी प्रकरण के एक केस में सुनवाई होगी। इस केस में ज्ञानवापी में मुस्लिमों का प्रवेश रोकने और परिसर को हिन्दुओं को सौंपने की मांग की गई है।
लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में नौ जुलाई से मुफ्त इलाज सुविधा बंद हो जाएगी। ओपीडी से लेकर भर्ती तक मरीजों को शुल्क चुकाना होगा। जांच के एवज में भी जेब ढीली करनी होगी।

सपा को बड़ा झटका, विधान परिषद में खत्म हुआ नेता प्रतिपक्ष का दर्जा
विधानपरिषद में गुरुवार को 10 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों की संख्या 10 से नीचे आ गई। इससे समाजवादी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा छिन गया है।

Related Articles

Back to top button