टॉप न्यूज़पंजाब

जालंधर उपचुनाव के नतीजों में BJP की जमानत जब्त

जालंधरः जालंधर उपचुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दरअसल, चुनाव आयोग के अनुसार जब कोई उम्मीदवार सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है।

ऐसे में इन चुनावों में भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को 134706 मत हासिल हुए है। वोट प्रतिशत की बात करें तो अटवाल को महज 15.19 प्रतिशत वोट हासिल हुई है। इसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त हो गई है। वहीं अकाली दल को 17.85 प्रतिशन वोट हासिल हुए है।

उधर, भाजपा के राज्य प्रधान अश्वनी शर्मा ने आप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जालंधर लोक सभा चुनाव में जनता ने जो भी फतवा दिया है, हमें मंजूर है। आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

Related Articles

Back to top button