BJP का विधानसभा चुनाव जीतने का मेगा गेम प्लान, तय किया सांसदों का भविष्य
जयपुर: राजस्थान बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अब सभी सासंदों को जिम्मेदारी सौंप दी है. बीजेपी सूत्रों का दावा है कि सासंदों से अपने ससंदीय क्षेत्र की सीटें जीतने के लिए रणनीति बनाने के लिए कहा गया है. सांसदों को 2024 में टिकट मिलेगा या नहीं ये भी अब उनके संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की जीत हार से तय हो सकता है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.
बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में पटखनी देने के लिए अपने सभी सांसदों को भी मैदान में उतरने के निर्देश दिए हैं. जयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश नेतृत्व से चर्चा कर सभी सांसदों से अपने अपने संसदीय क्षेत्र की सभी सीटों को जिताने के लिए प्लान बनाने को कहा है. संसदीय क्षेत्रों में विधानसभा सीटों के जीतने के पैमाने को सांसदों की परफोर्मेंस से जोड़ा जा रहा है. यानी जिस लोकसभा क्षेत्र में जितनी विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल होगी उससे ही संबधित सांसद की रेटिंग तय होगी.
पार्टी सूत्रों के अनुसार उससे यह भी तय हो सकता है कि उस सासंद को अगले लोकसभा चुनाव में टिकट मिलेगा या नहीं. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें और 200 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 24 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. एक सीट नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनिवाल सांसद हैं. इस सीट पर पिछली बार बेनीवाल से हारने वाली ज्योति मिर्धा अब बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. इस सीट पर विधानसभा सीटें जिताने की जिम्मेदारी ज्योति मिर्धा को सौंपी गई है.
पार्टी के जिन सीटों के सांसद केंद्रीय मंत्री हैं उन्हें भी अपनी संसदीय सीटों पर सभी विधानसभा सीटों को जिताने के लिए कहा गया है. इनमें जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल और बाड़मेर से कैलाश चौधरी शामिल हैं. बीजेपी सासंदों से भी एक रिपोर्ट मांग रहा कि उनके क्षेत्र में कितनी सीटें पार्टी जीत सकती है और क्या रणनीति की जरुरत है. बहरहाल बीजेपी की इस रणनीति ने सांसदों को पहले से ज्यादा सक्रिय कर दिया है.