बलिया में ‘ब्लैक फंगस’ ने दी दस्तक, सात मरीज मिले
बलिया : कोरोना का कहर अभी चल ही रहा है। तब तक जिले में ‘ब्लैक फंगस’ की बीमारी भी पांव पसारने लगी है। अभी तक इस बीमारी के सात मरीज सामने आ चुके हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने ‘ब्लैक फंगस’ के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इस बीमारी के सात मरीज मिल चुके हैं।
एक मरीज का इलाज पीजीआई लखनऊ में एवं छह मरीजों का उपचार बीएचयू वाराणसी में चल रहा है। इस बीमारी से पीड़ितों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इसमें शहर के हरपुर नई बस्ती निवासी संजय कुमार व बलिया शहर के ही मदन महेश व चंद्रकांती देवी, सिकंदरपुर के अखिलेश्वर मिश्र, रसड़ा की सुघरी देवी, हृदयपुर दोकटी की बिंदू देवी शामिल हैं।
सीएमओ ने बताया कि इन मरीजों में से कितने कोरोना से संक्रमित थे, यह बताना मुश्किल है। इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के सम्बंध में जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सावधानी से इस बीमारी से बचा जा सकता है। लोगों को जैसे ही शुरुआती लक्षण दिखे, चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए।